Wednesday, May 30, 2018

Life Me Successfull kaise bane | Motivation | Confidence

Posted by Unknown
नमस्कार  | अगर आप अपने जीवन में Success होना चाहते है तो इस Article को पुरे ध्यान  लास्ट तक जरूर पढ़ना क्युकी मै 100 % गारंटी  साथ कह सकता हु
 की  ये पोस्ट आपकी पूरी life बदल सकती है

इस पोस्ट में मै आपको ऐसी ऐसी motivation की बाते बताने वाला हु जिससे आप 100 % Motivate होंगे
चलिए ज्यादा बकवास ना करते हुवे अपने topic पे आते है
Life me successfull kaise bane by all hindi way




Life me Success kaise paye 

Please आप इसे अपना थोड़ा समय देकर अच्छे से जरूर पढ़े

दोस्तों मै आपको एक कहानी से समझाने की कोशिश करता हु
जब एक सूमो रेसलिंग का match होता है तब दोनों बॉक्सर उसकी रिंग में आते है और एक दूसरे के सामने खड़े हो जाते है
और भी काफी वक़्त एक दूसरे को observe करने में लगाते एक दूसरे को समझने में लगाते और  दूसरे बॉडी और दिमाग को समझने कोसिस  करते है
और फिर जैसे ही मैच शुरू होता है वे एक दूसरे पे अटैक करने लग जाते है और कुछ ही सेकंड में मैच को खत्म कर देते है
sumo boxing animated image life me success bane example


मतलब एक सूमो रेसलिंग की fight कुछ ही सेकंड चलती है 
और कुछ ही सेकंड  में ही एक रेसलर winner बन जाता है

और उसके कुछ ही सेकंड के जीत के पीछे होती है उसकी अच्छे से करी हुई observation
वो अपने opponent की हाव् भाव , confedence (आत्मविस्वास ), उसकी strength (मजबूती ) , उसकी weakness(कमजोरी )  को वो कैसे observe करता है
और फिर fight शुरू होते ही अपनी की हुई observation के हिसाब से कुछ ही सेकंड के अंदर ही मैच को खत्म कर देता है और वो जीत जाता है 
 अगर रेसलर तो दोनों talented है दोनों ने अच्छे से ट्रेनिंग ली है और  दोनों अच्छे लेबल के player है
यानि वो हर तरफ से बराबर है
तब इसमें उसकी जीत होगी जिसने

अपने सामने वाले को अच्छे से समझ लिया (Understanding )
जो अपने सामने वाले  देखकर घबराया नहीं (No Hesitation )
जिसे किसी तरह का डर नहीं आया  (No Fear )
जिसे खुद पे और अपनी skill पे जयादा भरोसा है (Self Confidence and Faith )

 वो मैच  जीत जाता है

लेकिन हम अपने जिंदगी में ऐसा कुछ नहीं करते है 

एक problem को सामने आते ही हम डर जाते है ,घबरा जाते है परेशान: हो जाते है

Exam के लिए अच्छे से  पढ़ नहीं पाते और Exam के सामने आते ही nerves हो जाते है और जो आता है उसे भी भूल जाते है

Girl friend से breakup हो गया तो घबरा जाते है दिल टूट गया वगैरा  मेरा ये मेरे साथ क्या हो गया और मायूस होके बैठ जाते है

Bussness problem सामने आयी तो अपनी काबिलियत पे सक करने लग जाते है


और ये सब होता है एक ही कारण से एक ही वजह से और वो है खुद पे भरोसे की कमी (lack of faith )

दोस्तों खुद पे भरोसा होना जरुरी उतना ही जितना साँस लेना जरुरी है
जब खुद पे भरोसा होगा तब कोई भी मुसीबत बड़ी नहीं लगेगी
जब खुद पे भरोसा होगा तो किसी चुनौती में इतना दम नहीं की वो आपको झुका दे


 ये खुद के भरोसे का ही नतीजा था की
दशरथ माझी अकेले ही पुरे पहाड़ तोड़ गए
dashrath manjhi sucess life

 ये खुद का ही भरोसा है जो एक पेर्ट्रोल टंकी पे काम करने वाले धीरू भाई अम्बानी एक रिलायन्स industries बना गए
dhiru bhai ambani success life

ये खुद का ही भरोसा था की Brian acton को जब फेसबुक से रिजेक्शन मिली तो वो हारे नहीं और Whatsapp बना डाला
जिसे फेसबुक ने 19 billion $  में ख़रीदा

brian acton life success life


So दोस्तों जब भी कोई मुश्किल आये या चुनौती आपको आजमाए तो खुद पे भरोसा रखके आगे बढ़ाते रहो
और अपनी मंजिल की तरफ एक -एक कदम बढ़ाते रहो

चाहे मंजिल मिले या ना मिले चाहे खुसी मिले या ना मिले
चाहे खुसी मिले या गम चाहे सुख हो या दुःख हो खुद से भरोसा उठने ना देना चाहे अंधी आये या तूफान आये अपने हौसले को टूटने देना

एक   आपको मंजिल मिल ही जाएगी
जब खुद पे भरोसा होगा तो हर मंजिल मिल ही जाएगी चाहे कितनी बड़ी हो चुनौती आपके सामने घुटने टेक ही जाएगी



Be Confidence

ये थे  तरीके 
Jiwan me safal hone ke upay
life me success hone ke tarike


दोस्तों अगर पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर जरूर करना और कोई सुझाव हो तो हमें कमेन्ट बता देना 
Okay Bye Bye अगले article में मिलेंगे हमारी अगले article की जानकारी के  लिए हमें ईमेल द्वारा सब्सक्राइब करे

Take Care Be Confidence

0 comments:

Post a Comment

Agar ap Comment kar rahe hai to Notify me Pe tick karke kare jisase jab hum Reply karenge tab apko pta chal jayega