Thursday, April 5, 2018

Facebook id Ko Delete Ya Deactivate Kaise Kare

Posted by Unknown
नमस्ते | Allhindiway.com पे आपका स्वागत है मेरा नाम संदीप है और आज मै आपको बताऊंगा की Facebook Account ko Permanantly delete kaise karte hai बहुत से लोग अकॉउंट को delete ना करके logout करके दूसरा facebook account बना लेते है और वो समझ लेते है की मेरी वो वाली id बंद होगयी है
लेकिन ऐसा नहीं होता अगर आप facebook पे आप सर्च करके देखेंगे तो वाली id आपको दिख जाएगी id को डिलीट करने के लिए हमें कुछ करना होता है वैसे बस logout करके छोड़ देने से id बंद नहीं हो जाती आज के पोस्ट में मै यही बताने वाला हु अगर आप भी ये Facebook Id Ko permanantly delete karna अच्छे से सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पुरे ध्यान से लास्ट तक जरूर पढ़े


फिर आप समझ जायेंगे की Facebook id ko deactivate kaise karte hai तो चलिए समय ना बर्बाद करते हुवे ये सिक लेते है Fb Id delete kaise kare
लेकिन उससे पहले ये भी जान लेते है की लोग अपनी facebook id Deactivate या delete क्यों करते है

Facebook Account Deactivate Kyu Kare


Facebook पे कोई परेशान कर रहा है 

अगर आपको fb पे कोई फालतू बंदा परेशान कर रहा है या कोई आपके साथ चीट कर रहा है तो आप अपने फेसबुक को बंद करके दूसरा अकाउंट खोल सकते है 

Exam चल रहा है और Facebook से ध्यान हटाना चाहते है

अगर आपका एग्जाम चल रहा है तो आप fb को कुछ दिन के लिए deactivate कर सकते है
जब आप id को deactivate करते है तो ये ऑप्शन आता है की आप कितने दिन के लिए फेसबुक को बंद करना चाहते है
आप अपने हिसाब से जितने दिन के लिए बंद करना है कर सकते है फिर वो उतने दिन बाद अपने आप active हो जायेगा

फेसबुक पे मजा नहीं आ रहा है 

अगर आप फेसबुक से बोर हो रहे है तो आप अपने फेसबुक अकाउंट को कुछ दिन के लिए बंद कर सकते है

तो ये थे कुछ मैन कारन फेसबुक से leave करने के
तो चलिए अब सीखते है की फेसबुक id को बंद कैसे करते है

Facebook id Ko  Deactivate Kaise Kare

सबसे पहले Facebook.com ओपन करे फिर अपने अकाउंट में लॉगिन करले 
और ऊपर left साइड में डाउन जैसा का बटन है उसपे क्लिक करे image द्वारा समझे 

Facebook Se id / Account  Delete ya deactivate Kaise Kare

और फिर सेटिंग Setting पे क्लिक करे सेटिंग पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा
 उसमे General पे क्लिक करे 

Facebook Se id ya deactivate Kaise Kare

और फिर निचे Manage Account पे क्लिक करे manage account पे क्लिक करने  आपके सामने Deactivate करने का option आ जायेगा अपने id को deactivate या delete करने के लिए Deactivate Your Account पे क्लिक करे 
फिर अपना पासवर्ड लिखे
Facebook Se id / Account  Delete ya deactivate Kaise Kare

पासवर्ड लिखने के बाद Continue पे क्लिक करे फिर आपके सामने न्यू पेज खुलेगा उसमे से कोई भी एक reason को सेलेक्ट करे और फिर Deactivate पे क्लिक करे 

Facebook Se id / Account  Delete ya deactivate Kaise Kare

deactivate पे क्लिक करने के बाद एक मैसेज दिखायेग उसमे Deactivate Now पे क्लिक करे 

Facebook Se id ya deactivate Kaise Kare

क्लीक करने के बाद आपका अकाउंट deactivate हो जायेगा और इस तरह का मैसेज आ जायेगा 

Facebook Se id /ko deactivate Kaise Kare

तो इस तरह से आप अपना फेसबुक अकाउंट को डिलीट या deactivate कर सकते हो


At Last 

I hope की आपको ये मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम हो  है या कोई सवाल पूछना है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है और हमारे सभी पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पे पाने के लिए हमें निचे अपना ईमेल लिखकर ईमेल से सब्सक्राइब करे हमें सब्सक्राइब करने के लिए निचे Subscribe By Email में अपना ईमेल लिखे और सब्सक्राइब पे क्लिक करे और फिर कैप्चा भरके ओके करदे  फिर आप हमारे सभी नए पोस्ट 
को अपने ईमेल में पढ़ सकते है 
Thankyou

3 comments:

  1. Thank you sharing for this post I am really thankful to you Mujarab Amliyat

    ReplyDelete
  2. Hello Sandeep bro.. nice post very helpful. Also check here this blog https://bhawanitechs.com

    ReplyDelete

Agar ap Comment kar rahe hai to Notify me Pe tick karke kare jisase jab hum Reply karenge tab apko pta chal jayega